सर्किल के नैतिक शिक्षा और व्यक्तित्व विकास समर कैंप का समापन

सर्किल के नैतिक शिक्षा और व्यक्तित्व  विकास समर कैंप  का समापन

कोटा 27 मई। सिन्धु सोशल सर्किल और शिव ज्योति बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल,गुमानपुरा की ओर से सिन्धु महिला सर्किल के सहयोग से छह दिवसीय नैतिक शिक्षा और व्यक्तित्व विकास समर कैम्प का आज रंगारंग समापन समारोह आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि सर्किल के संस्थापक सचिव गोपाल सपरा और कार्यक्रम अद्यक्ष पूर्व संरक्षक डी एन नैनानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कारों और सकारात्मक विचारों का बीज ऐसे शिविर बाल मन में अंकुरित कर देते हैं ।
सर्किल के संरक्षक मुरलीधर अलरेजा और  स्कूल निदेशक सावित्री गुप्ता, सर्किल अद्यक्ष राज ठाकुर और सचिव शमशेर परमानी ने अपने विचार रखे । कैम्प संयोजक शैलेन्द्र कृपलानी ने रिपोर्ट प्रस्तुत की । संचालन किशन रतनानी ने  किया। 
शिविर  में  आयोजित सात प्रतियोगिताओं के 28 विजेतओं को पुरस्कार दिए गए। 
शिविर में प्रतिदिन जिन विशेषज्ञ वक्ताओं ने विचार रखे उन्हें व विभिन्न कलाएं सिखाने वाले ,कुल 14 को सम्मानित किया गया। 
कैम्प में महिला सर्किल की संरक्षक डॉली मदनानी और सचिव नीतू वनवानी ,सर्किल की सांस्कृतिक सचिव पायल गोपालानी ,सलाहकार जानकी ठाकुर ने सहभागिता निभाई।