अलवर,आल इण्डिया सिन्धु वेलफेर सोसायटी द्वारा सामाजिक संस्था लोकप्रिय संस्थान (रजि०) के सहयोग से सिन्धी समाज के कक्षा प्रथम से कक्षा दसवी तक के बच्चों को बैग, कोपियाँ, पेंसिल, इरेसर, शार्पनर, पेन आदि का वितरण किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश कुमार थदानी ने बताया कि हमारा यह प्रयास है कि कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहे। उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान कराने की कोशिश की जाएगी। ज़रूरतमन्द बच्चों की सहायता ही हमारा मुख्य ध्येय है। सिन्धी समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने चाहिए।*
इस अवसर पर थदानी ने सिन्धी समाज के बच्चों को उच्च प्रशासनिक सिविल सेवाओं में आगे आने का अव्वाहन किया। सिन्धी समाज के विद्यार्थीयों हेतु आवास, भोजन, ग्रंथालय, कोचिंग की निशुल्क व्यवस्था नागपुर में उदय अकादमी के सहयोग द्वारा की गई है।