बीकानेर वासियों के लिए आध्यात्मिक पर्व: संत श्री दिनेश जी महाराज का आगमन

बीकानेर वासियों के लिए आध्यात्मिक पर्व: संत श्री दिनेश जी महाराज का आगमन

बीकानेर: ब्रह्मलीन सन्त शिरोमणी गुरुदेव धन्नू फकीर जी महाराज के पावन श्री राम दरबार एटा से गद्दीनशीन हुए संत श्री दिनेश जी महाराज का बीकानेर में भव्य स्वागत हुआ। भक्तों में सत्संग, पग फेरा करवाने, नाम दान लेने तथा शंका समाधान कराने की होड लग गई । संत श्री दिनेश जी महाराज 17 नवंबर, 2024 को दोपहर 12.30 बजे ट्रेन से बीकानेर पहुंचे। जहाँ पर उनका ढोल बाजे,पुष्प वर्षा और माल्यार्पण से जोरदार स्वागत किया गया। सभी संगत ने नाच गा कर गुरु भजनों से माहौल को गुरुभक्ति से सराबोर कर दिया। 
संत श्री दिनेश जी महाराज का यह पहला बीकानेर दौरा है। इस अवसर पर शहर में धार्मिक उत्सव का माहौल है। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान पवनपुरी, सुदर्शना नगर, रथखाना तथा बीकानेर शहर के विभिन्न स्थानों पर सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संत दिनेश जी महाराज ने बताया कि भक्तों की इच्छा को देखते हुए प्रातः 07 बजे  से 08 बजे तक नामदान सुदर्शना नगर में तथा रात्रि 08 बजे सत्संग समाप्ति के बाद भक्तों का शंका समाधान भी किया जाएगा।
बीकानेर के सभी सत्संग प्रेमियों में खुशी की लहर है ।