हेमू कालाणी जन् जागरण रथ यात्रा का सिंधी पँचायत स्टेशन पर जोरदार स्वागत

हेमू कालाणी जन् जागरण रथ यात्रा का सिंधी पँचायत स्टेशन पर जोरदार स्वागत

कोटा,अमर बलिदानी हेमू कालाणी जी की जन जागरण रथ यात्रा जो राजस्थान के विभिन्न शहरों से होती हुई 07/01/23 शनिवार को कोटा पहुच गई जिसका कोमर्स कॉलेज चौराहे पर भारतीय सिंधु सभा कोटा महानगर के समस्त पदाधिकारीयो और स्टेशन पँचायत महिला एवम पुरुष कार्यकारिणी, द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में दिनांक 08 /01/23 रविवार को श्री सिंधी धर्मशाला, पँचायत समिति स्टेशन की समस्त महिला एवम पुरुष कार्यकारिणी तथा समस्त सदस्यों द्वारा श्री झूलेलाल धर्मशाला स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया जिसमे  अध्यक्ष हरीश जगवानी एवम महिला अध्यक्ष दक्षा जैसवानी (महिला कार्यकारिणी)की अध्यक्षता में भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र तीर्थानि ,ग़ांधीधाम से आए मुकेश लखवानी , जयपुर से आए प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवानी ,प्रचार मंत्री मूलचंद बसन्तदानी,दीपेश समतानी, नारायण परनानीऔर भारतीय सिंधु सभा कोटा महानगर के अध्यक्ष जय चंचलानी ,सम्भाग प्रभारी नरेश टेहलयानी,महामंत्री पुरषोत्तम छाबड़िया,महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सावित्री गुप्ता,संयोजक हरिप्रकाश पंजवानी,युवा प्रकोष्ठ किशोर सिधवानी एवम कोटा महानगर सिंधी समाज से आये समस्त पदाधिकारीयो का भव्य स्वागत किया गया।हेमू कालाणी जन जागरण रथ यात्रा को स्टेशन सिंधी धर्मशाला पर पहुचने पर इसे विशाल जुलूस में बदल दिया गया जिसमें जगह जगह स्वागत द्वार ,पुष्प वर्षा ,प्रसादी और प्रतीक्षा फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रतीक्षा पारिख द्वारा दूध का स्टाल लगा कर दूध वितरित किया साथ ही दिव्या शर्मा द्वारा सभी का पुष्प वर्षा से अभिनन्दन किया अमर बलिदानी हेमू कालाणी की झांकी,राधाकृष्ण, शिव तांडव, बैंड बाजे और सिंधी छेज (डांडिया) करते हुवे पूरे स्टेशन क्षेत्र के मुख्य बाज़ार से होते हुवे भीममण्डी थाने पर विराम देकर आगे समापन और सिंधु मेले में श्री सत्येश्वर महादेव मंदिर की पाल पर समाप्त किया गया।जहां विशाल मंच पर रथ यात्रा में आए सन्तो और पदाधिकारी यो का सम्मान किया गया और स्टेशन अध्यक्ष हरीश जगवानी के पुत्र गौरव जगवानी को CAT (कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट) में 99.13% प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया ।हेमू कालाणी जन जागरण रथ यात्रा में महिला एवम पुरुष कार्यकारिणी के साथ सिंधी समाज के समस्त सदस्यों परिवारों का विशेष योगदान रहा।जिसका  अध्यक्ष हरीश जगवानी ने सभी का दिल से आभार व्यक्त किया।