सर्किल ने पक्षियों के लिए जनकपुरी गार्डन में बांधे परिण्डे,वरिष्ठ नागरिक भरेंगे रोज जल
कोटा 8 मई । सिन्धु सोशल सर्किल और सिन्धु महिला सर्किल की ओर से वरिष्ठ नागरिकों द्वारा संचालित माला रोड स्थित जनकपुरी गार्डन में आज 20 परिण्डे बांधे गए जिसमें रोज सुबह शाम जल भरने की सेवा इस गार्डन को संचालित करने वाले वरिष्ठ नागरिकगण करेंगे ।
#शेयर ईफ यू केअर /सेवा सरल है" प्रॉजेक्ट के तहत आज सर्किल के संरक्षक पी एल चावला,अद्यक्ष बंसीलाल साधवानी, सचिव किशन रतनानी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर राज ठाकुर, महिला सर्किल की संरक्षक पूनम रतनानी, अद्यक्षा नीरी भावनानी, रीटा अजवानी, शकुन चावला,सर्किल के गिरीश सहजवानी, राकेश हरसिंघानी, वरिष्ठ नागरिक समिति ,जनकपुरी के
छोटे लाल ,श्रीचंद जी,सुरेंद्र यादव ,प्रेम प्रकाश शर्मा, तेज भान वर्मा ने परिण्डे बाँधे और जल भरा।
साभार -किशन रतनानी, सचिव