सिंधी डिप्लोमा कोर्स मे कांता वाधवानी जिले मे प्रथम व पवन खत्री द्वितीय

बीकानेर:- राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद दिल्ली(NCPSL) द्वारा सिंधी डिप्लोमा कोर्स परीक्षा 2023 की जिले वार रैंक लिस्ट घोषित की गई, जिसमे बीकानेर जिले से कांता वाधवानी प्रथम व पवन खत्री द्वितीय घोषित किये गये। सुपरवाइज़र टीकम पारवानी के अनुसार दोनो परीक्षाथियों को NCPSL द्वारा अनुमोदित बीकानेर जिले मे शिक्षक सूरेश खेसवानी के निर्देशन मे अध्ययन किया गया। भारतीय सिंधु सभा के किशन सदारंगानी, श्याम आहूजा, मान सिंह मामनानी, अनिल डेंबला, हसानंद मगवानी, विजय एलानी, महादेव बालानी, प्रकाश तुलसयानी, किशोर मोतियानी, राजेश खेसवानी हंसराज मूलचंदानी, हरीश रुपानी, दिलीप मनसुखानी, सतीश रिझवानी, दीपक आहूजा, हेमंत मूलचंदानी, लक्ष्मण किशनानी गिरधर गौरवानी, ढालू राम खेसवानी, मोहन हरवानी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।