हेमू तेरा ये बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान

*सिन्धुसभा के सन्त कंवर राम नगर ( धोबी तलाई )*
बीकानेर, दिनांक 21 जनवरी को सिन्धुसभा के सन्त कंवर राम नगर ( धोबी तलाई ) में कंवर राम धर्मशाला में अमर शहीद हेमू कालाणी का बलिदान दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का आरम्भ वरिष्ठ कार्यकत्री श्रीमती कला वली रमानी द्वारा भारतमाता के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया। हेमू कालाणी के जीवन चरित्र पर श्री हासानन्द मन्घवानी व मानसिंह मामनानी द्वारा प्रकाश डाला गया।लक्ष्मण किशनानी ने हेमू द्वारा रेल पटड़ी उखाड़ने की घटना का सजीव वर्णन किया।किशन सदारंगानी ने भावपूर्ण देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में रुक्मणि वलीरमानी,कमला सदारंगानी,कविता सदारंगानी,देवी नवानी, लता वासवानी व लता सदारंगानी ने सहभागिता की। आँगतुको का आभार किशोर मोतियानी ने प्रकट किया ।
*बीकानेर इकाई द्वारा जेएनवी कॉलोनी*
बीकानेर, हर वर्ष की भांति आज 21 जनवरी की हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर सिन्धु सभा की बीकानेर इकाई द्वारा जेएनवी स्थित हेमू कालाणी सर्किल पर दीपमाला एवम पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। *हेमू तेरा ये बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान, जब तक सूरज चांद रहेगा हेमू तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय* आदि जयघोषों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। इस अवसर पर किशन सदारंगानी व श्याम आहूजा ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये व हासानन्द जी व मानसिंह मामनानी ने शहीद हेमू के जीवन पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में किशोर मोतियानी, महेश आहूजा,तेज प्रकाश, गणेश सदारंगानी,पवन जी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
साभार:श्याम आहूजा ,संभाग संरक्षक भारतीय सिन्धुसभा ,बीकानेर