जतोई दरबार ने किया जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण
अजमेर,जतोई दरबार के साई भाई फतनदास साहिब जी के सहयोग से आशा गंज स्थित संत कंवर राम उच्च मा. माध्यमिक विद्यालय में भारतीय सिंधु सभा के महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, चौरासिया वास, झुलेलाल मन्दिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, चन्द्र दतवानी,राहुल ठारवानी,सन्त कंवरराम मण्डल के जयकिशन लखयानी,हरीश मोदयानी व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरस्वती मूरजानी की उपस्थिति में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किये गये।
मंच का संचालन करते हुए नानक गजवानी ने बताया कि जतोई दरबार द्वारा लोकडौन के समय भी जरूरतमंद परिवारो को अन्न वितरण किया गया था।अभी भयंकर सर्दी को देखते हुए विद्यालय के इक्यावन विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किये गये।
अंत मे विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरस्वती मूरजानी ने आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया