सिन्धी बेटियां स्पोर्ट्स में भी आगे,बढ़ाया राजस्थान का मान
सॉफ्टबॉल एसोसिएशन औफ इंडिया व पंजाब सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में दिनांक 26 सितंबर से 30 सितंबर तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ,फगवाड़ा में आयोजित प्रथम जूनियर नेशनल बेसबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कक्षा 9 सोफिया स्कूल ,बीकानेर की लव्यांशी वाधवानी व बूंदी से कक्षा 11 में पड़ने वाली लिज़ा खत्री ने राजस्थान की टीम से भाग लिया व तेलंगना से हुए रोचक फाइनल मुकाबले में राजस्थान टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कराने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कठिन थी चयन प्रक्रिया,राह नही थी इतनी आसान
लव्यांशी व लिज़्ज़ा ने बताया लंबे चले कोरोना काल के कारण रेगुलर प्रैक्टिस छूटने व वापिस फॉर्म में आना अपने आप मे एक बड़ा चैलेन्ज था लेकिन कोच सर से मिली ट्रेनिंग व परिवार के असीम सहयोग से कड़ी चयन प्रक्रिया उपरांत टीम में अपना स्थान बनाने व टीम को नेशनल गेम में प्रथम स्थान दिलाने का सपना साकार हो सका।
लव्यांशी ने जीत का श्रेय पेशे से टीचर अपनी माताजी ममता वाधवानी को दिया जिन्होंने हमेशा लव्यांशी को स्कूल की समस्त गतिविधियो ने भाग लेने को प्रेरित किया
वहीं लिज़्ज़ा खत्री ने भी पेशे से बूंदी में अपना प्रतिष्ठित बुटीक चलाने वाली मां श्रीमती पदमा खत्री को दिया व बताया कि अपनी व्यस्ताओं के बावजूद मम्मी ने हमेशा मेरे लिए समय निकाला व मुझे प्रेरित किया व कठिन से कठिन समय मे भी उचित राह दिखाई