शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी समारोह के लिए सिंधी समाज के कार्यकर्ता भोपाल रवाना

बीकानेर: सिंध के अमर शहीद हेमू कालानी (जन्म 1923) के जन्म के सौ वर्ष पूरे होने पर देश भर मे वर्ष भर अनेक कार्यक्रम सिंधी समाज द्वारा आयोजित हुए। जन्म शताब्दी समापन समारोह 31 मार्च को लगभग एक लाख सिंधी समाज की उपस्थिति मे भोपाल मे होने जा रहा है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बीकानेर सिन्धी समाज से श्री मान सिंह मामनानी, दिलीप मनसुखानी,हँसराज मूलचंदानी, टीकम पारवानी आदि भोपाल के लिए रवाना हुए।दल के सदस्यों को किशोर मोतियानी, कैलाश ग्वालानी,तेज प्रकाश वलिरामनी, लक्ष्मण किशनानी,हरीश रुपानी, चंदभान चंदानी,विजय एलानी, किशोर भारवानी,हरीश चंदानी, महेश केसवानी, किशन सदारंगानी,हसानंद मगवानी, अनिल डेंबला, हितेश तुलस्यनी , मनोज नंदा द्वारा स्टेशन पर हेमु कलानी अमर रहे नारे लगाकर ट्रैन से रवाना किया गया।
समापन मे सिंधु सागर मैदान भोपाल मे एक लाख से अधिक सिंधी समाज के लोगों की उपस्थिति मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा जहां संघ प्रचारक मोहन भागवत भी कार्यक्रम को सम्बोधित करेगें। अमरलाल मंडली के सतीश रिझवानी, सुगंध चंद तुलस्यानी, देवानंद केसवानी, दीपक आहूजा,गिरधर गौरवानी,दौलत हरवानी, हेमंत मूलचंदानी आदि ने भोपाल दल के लिए प्रसन्नता व शुभकामनाये व्यक्त की है।