सत्संग, कीर्तन ,भंडारा कर मनाई संत कंवर राम साहिब की बरसी

सत्संग, कीर्तन ,भंडारा कर मनाई संत कंवर राम साहिब की बरसी

बीकानेर- अमर लाल मंदिर पवनपुरी बीकानेर  में संत कंवर राम बरसी सिंधी समाज के  लोगो द्वारा भजन कीर्तन व सिंध के अमर शहीद कंवर राम के जयकारों के साथ बड़े उत्साह व उमंग के साथ  मनाई गई। लोक गायक व मंदिर ट्रस्ट के सतीश रिजवानी ने बताया की सुगन चंद तुलस्यानी, राजू मोटवानी, देव  केसवानी, हरीश पंजाबी, सुरेश हिंदुस्तानी ने सिंधी लोक गीत भजन प्रस्तुत किये। वीनू महाराज, हेमंत , मूलचंदानी, मोंटू महराज ने लोक संगीत प्रस्तुति दी। भंडारे व प्रसाद वितरण में दीपक आहूजा , तेज प्रकाश वलिरमानी, मान सिंह मामनानी, मोहन हरवानी, किशोर  मोतियानी, हरीश चंदानी, ढालू मल केसवानी, विक्की चंदानी, मोहन ,जितेंदर चंदानी आदि लोगो ने  व्यवस्थाओ को संभाला। मातु शक्ति की तरफ से कंचन तलरेजा, गीता देवी, निम्मी बालानी आदि ने सतसंग कीर्तन किया। दौलत हरवानी, हरीश लोकवानी ने पल्लव व अरदास की गई।

Buy Nighty at wholesale price

https://www.meesho.com/INDRAPRASTHA?_ms=3.0.3