स्टेशन पर झूलेलाल जन्मोत्सव का रंगारंग समापन,सर्किल ने कराई प्रश्नोत्तरी

स्टेशन पर झूलेलाल जन्मोत्सव  का रंगारंग समापन,सर्किल ने कराई प्रश्नोत्तरी

कोटा 29 मार्च । कोटा में स्टेशन स्थित श्री सिन्धी पंचायत झूलेलाल धर्मशाला समिति की ओर से इस वर्ष आयोजित   झूलेलाल जन्मोत्सव का रंगारंग समापन हुआ,जिसमें सिन्धी गायन प्रतियोगिता ,सिन्धी गीतों पर नृत्य भी हुए। सिन्धु सोशल सर्किल ने सिन्धी संस्कृति पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई ।

समिति के अद्यक्ष हरीश जगवानी ने बताया कि गायन प्रतियोगिता के महिला व पुरुष वर्ग में कुल 16 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विजेता  प्रथम भूमि रोचवानी व हर्षित , द्वितीय निर्मला आहूजा व गुलशन मखीजा,  जया, नरेश, तन्मय, लता तृतीय, सांत्वना गरिमा,कविता चंदानी,वर्षा संतवाणी, पूनम रतनानी, रेणु, मूलचंद, कीर्ति और दक्षा जेसवानी रहे ।
सांस्कृतिक सचिव नरेश कारा ने बताया कार्यक्रम में सिन्धु सोशल सर्किल व महिला सर्किल के मुरलीधर अलरेजा,राज ठाकुर,किशन रतनानी, जानकी ठाकुर , पूनम रतनानी  को सम्मानित किया गया।
समिति के मीडिया प्रभारी  और सर्किल के सचिव किशन रतनानी ने बताया कि कार्यक्रम में सर्किल की ओर से श्री सिन्धी पंचायत झूलेलाल धर्मशाला समिति के अद्यक्ष हरीश जगवानी को सम्मानित किया गया।