युवा पीढ़ी और बुजुर्गों का किरदार विषय पर वेबिनार आयोजित

युवा पीढ़ी और बुजुर्गों का किरदार विषय पर  वेबिनार आयोजित

मूमल संस्थान द्वारा आयोजित वेबिनार 

जयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राजस्थान सिंधी अकादमी और मूमल संस्थान की सहभागिता में 20 फरवरी को वेबीनार आयोजित किया गया युवा पीढ़ी और बुजुर्गों का किरदार विषय पर आयोजित इस वेबीनार के मंच पर युवा व बुजुर्ग प्रतिभागियों ने खुलकर अपने अपने विचार व्यक्त किए।

 वेबीनार में बुजुर्गों की ओर से सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. जेठो लालवाणी व डॉ. कमला गोकलानी ने प्रतिनिधित्व किया। युवा पीढ़ी की कमान ड्रामा आर्टिस्ट ऋचा भागचंदाणी  व छात्र यश मलाणी ने संभाली। वेबीनार का संचालन पूजा चंदवानी का था। प्रतिभागियों के बीच की कड़ी के रूप में मूमल संस्थान के सचिव डॉ. गायत्री उपस्थित रहीं ।