तिलक लगवा, मुह मीठा कर दी बच्चों ने सिन्धी परीक्षा

तिलक लगवा, मुह मीठा कर दी बच्चों ने सिन्धी परीक्षा

जयपुर,राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली एवं सहयोगी संस्था भारतीय सिन्धू सभा, राजस्थान द्वारा सिंधी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा पूरे जयपुर के सभी सेंटरो का आदर्श विधा मंदिर, जय जवान मार्ग पर आयोजित की गई
परीक्षा का समय 12 बजे से 2 बजे तक रहा । इसमे 397 बच्चे उपस्थित रहे।
पूरे राजस्थान मे 18 सेंटरो मे आज परीक्षा सम्पन्न हुई।
मालवीय नगर सेक्टर एक के विद्यार्थियो का उत्साहवर्धन के लिए शिक्षा मित्र किरन होतवानी ने बच्चो को तिलक लगाकर मुँह मीठा करवाया और भारतीय सिंधु सभा के नवल किशोर गुरनानी अध्यक्ष महानगर जयपुर, नारायण दास परनानी शहर उपाध्यक्ष , धर्मदास मोटवानी मुखी ,जयराम दास चंदनानी मंदिर व्यवस्थापक,गंगा दादी ने पल्लव प्रार्थना कर परीक्षा स्थल की और रवाना किया।