महारक्तदान शिविर सफल बनाने हेतु सिन्धी युवा फ़ोर्स ने शुरू किया जागरूकता अभियान
नागपुर । शहर कि सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स एवं नागपुर महानगर पालिका के तत्वाधान एवं नागपुर मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा महारक्तदान शिविर का आयोजन 9 जनवरी को संत सतरामदास धर्मशाला ( समाधी साहिब ) जरीपटका में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है .
शिविर में 1000 से अधिक लोग रक्तदान करेंगे ये लक्ष्य संस्था द्वारा लिया गया है .
मेडिकल गवर्नमेंट कॉलेज, मेयो अस्पताल, डागा अस्पताल एवं लाईफ लाईन ब्लड रक्त संकलन हेतु शिविर में सम्मिलित होगी .
संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी के नेतृत्व एवं कार्यक्रम संयोजक सोनु चेलानी, सुनील बिखानी, राकेश खुशालानी, तुलसी सचदेव, जीतु लालवानी, प्रकाश लालवानी, इंद्रकुमार खिलवानी, दिनेश केवलरामानी, नितिन ढोलवानी, विनोद जयकल्यानी, अमर कटारिया नितिन गोधानी के संयोजन में शिविर सफलार्थ नये रक्तदाताओं को जोड़ने के लिए जरीपटका, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, साईबाबा कॉलोनी, हेमु कालानी, कुंगु कॉलोनी, मार्टिन नगर, दयालु सोसायटी, पाटनकर चौक, पावरग्रिड चौक, जुना जरीपटका के रहवासियों क्षेत्रों व प्रतिष्ठानों में दस्तक देकर 1206 नये रक्तदाताओं को जोड़ने का प्रयास सफल रहा .
ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, प्रदिप बालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, पिंकी केवलरामानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, मयुर क्रिशनानी, गुल वासवानी, दिलीप मीरानी, धवल विधानी, नंदलाल जयसिंघानी, पियुष हासनानी, नरेश आलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, प्रदिप चावला, नंदलाल वासवानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, चेतन उतवानी, सुनील मोटवानी, राजेश भट्ट उपस्थित थे ।
साभार:गुड्डू केवलरामानी