निशुल्क IAS कोचिंग हेतु आवेदन करे तुरंत

आवेदन की अन्तिम तारीख़ 30 नवम्बर 2021
13 दिसम्बर से नए बैच प्रारंभ
सिन्धी समाज के विद्यार्थियों से संभावित प्रशासकों की खोज कर उन्हें प्रशासनिक सेवाओं के लिए तैयार करने का मुख्य ध्येय उदय अकादमी के संस्थापकों, पदाधिकारियों, सदस्यों का है । यह जानकारी देते हुए उदय अकादमी राजस्थान के प्रेजिडेंट श्री सुरेश थडानी ने बताया व् आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की विद्यार्थी ने किसी भी विषय में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त कर ली है, तथा वो भारतीय उच्च प्रशासनिक सिविल सेवाओं UPSC की परीक्षा देकर IAS या IPS बनने की दृढ़ इच्छा शक्ति रखते हैं तो उदय अकादमी, नागपुर से आप भारतीय उच्च प्रशासनिक सिविल सेवा परीक्षाओं की समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। अकादमी द्वारा चयनित बच्चों के अध्ययन हेतु वातावरण निर्मित किया जाता है, जिसमें बच्चे समूह में रहकर स्वाध्याय कर सके।
चयनित विद्यार्थियों को सिविल सेवा परिक्षा के तीनों चरणो पूर्व परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु मार्ग दर्शन प्रदान किया जाता है। विद्यार्थियों के लिए ग्रंथालय, इंटरनेट सेवा, समाचार पत्र, स्मार्ट टी० वी०, आदि आधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न अध्ययन केन्द्र अपलब्ध है तथा आवास, भोजन, भौतिक सुविधाओं के साथ - साथ सक्षम अध्यापकों के द्वारा अध्यापन कार्य की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी ।
13 दिसम्बर 2021 से नया Batch प्रारम्भ होने जा रहा है। जिसमें पचास सिन्धी विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक सिन्धी विद्यार्थी अपनी अंतिम शैक्षणिक योग्यता मार्क शीट की छाया प्रतिलिपि, अपना पूरा विवरण, पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड की छाया प्रतिलिपि के साथ E mail अथवा Whats up करें। सम्पूर्ण जानकारी के लिए उदय अकादमी की वेबसाइट www.udayacademy.com
पर देखे ।
साभार : सुरेश कुमार थदानी,”लोकप्रिय”