मातृभाषा उन्नति का आधार
ब्यवर में सिन्धी कक्षाओं का अवलोकन
ब्यावर: - मातृभाषा उन्नति का सर्वोत्तम आधार है । "बिन निज भाषा जानत- उन्नति नाही. उक्त विचार भारतीय सिन्धु सभा न्यास राजस्थान के सहसंगठन मंत्री दीपेश सामनाणी द्वारा राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली व भारतीय सिन्धु सभा न्यास राजस्थान के सहकार से ब्यावर शहर में संचालित सिन्धी सर्टिफिकेट(7), डिप्लोमा (3) व एडवांस डिप्लोमा (3) कोर्सु कि ,कक्षाओं के अवलोकन के दौरान व्यक्त किए।
श्री सामनाणी ने उपस्थित सिन्धी शिक्षा ग्रहण करने वाले विध्यार्थियो को सिन्धी भाषा सीखने से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से समझाया।
राजस्थान सिन्धी अकादमी जयपुर के पूर्व सचिव व भा. सिं. सभा न्यास राजस्थान के सचिव ईश्वर मोरवानी ने सिन्धी विषय लेकर उच्च पदों व अन्य जानकारी से अवगत कराया ।
भा. सिं.,स. राज. के कोषाध्यक्ष मूलचंद बसंतानी व भा सि सभा मातृ शक्ति संगठन की प्रदेशाध्यक्ष श्री मति शोभा बसंतानी ने भी सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सिन्धी शिक्षा मित्र कमल सुन्दर चचलानी ने संचालित कक्षाओं का विस्तृत ब्यौरा दिया । इस अवसर हरीकिशन तिलोकानी, लक्ष्मण दास गुरनानी, हरगुण लालवानी, नरेन्द्र आनन्दानी, शिक्षा मित्र दिपेश भोजवानी, भावना खूबानी, रश्मि लालवानी, हर्षा उत्तमचंदानी, दिव्या राजवानी, भारती थावानी सहित वर्षा भोजवानी, भारती गिदवानी सहित अनेकों शिक्षार्थी मौजूद थे।