सिन्धी अकादमी द्वारा 6.10 लाख रू. की प्रोत्साहन राशि/छात्रवृति वितरित

सिन्धी अकादमी द्वारा 6.10 लाख रू. की प्रोत्साहन राशि/छात्रवृति वितरित

जयपुर, 22 अप्रेल (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं महाविद्यालयों में सिन्धी विषय में 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को 6.10 लाख की प्रोत्साहन राशि/छात्रवृति वितरित की गई। 

अकादमी प्रशासक दिनेश कुमार यादव ने बताया कि अकादमी द्वारा सिन्धी विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों में सिन्धी भाषा के प्रति रूचि बढ़ाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 12वीं के विद्यार्थियों को 1000/- प्रतिछात्र, स्नातक स्तर पर 1500/- प्रतिछात्र एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 2000/- प्रतिछात्र की दर से प्रोत्साहन राशि/छात्रवृति प्रदान की गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि अकादमी द्वारा इस वर्ष राज्यभर के 575 विद्यार्थियों को 6.10 लाख रू. की प्रोत्साहन राशि/छात्रवृति विद्यालय/महाविद्यालयों के माध्यम से वितरित की जा चुकी है। सिन्धी विषय में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने शाला प्रधानों से उक्त राशि प्राप्त कर ले। यदि किसी विद्यार्थी को विद्यालय/महाविद्यालय से प्रोत्साहन राशि/छात्रवृति प्राप्त नहीं हुई हो तो ऐसे विद्यार्थी अकादमी के दूरभाष संख्या 0141-2700662 पर अथवा अकादमी की मेल rajsindhiacademy@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

साभार-संजय झाला,सचिव