अंतर्राष्ट्रीय सिंधी कविता पाठ प्रतियोगिता में सार्थक गोकलानी का चयन

ब्यावर:- सिंधी संगत दुबई द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में ब्यावर के सार्थक गोकलानी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर अपना ,अपने परिवार और ब्यावर सिंधी समाज का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
सिंधी संगत दुबई की प्रमुख आशा चांद ने सिन्धी कविता पाठ प्रतियोगिता का परिणाम जारी करते हुए बताया कि ब्यावर से लगातार इस वर्ष भी सिंधी समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर काव्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया जिसमें 5 से 8 वर्ष के सीनियर आयु वर्ग में सार्थक गोकलानी पुत्र पूनम -पंकज गोकलानी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर "टेबलेट" प्राप्त करने की योग्यता हासिल की है।
सिंधी शिक्षा शागिर्द मित्र कमल सुंदर चचलानी ने बताया कि इससे पूर्व भी द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय काव्य प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कनिष्का रीझवानी ने प्रथम व चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय काव्य प्रतियोगिता में रिमझिम खुबानी ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर ब्यावर का नाम रोशन किया है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस काव्य पाठ के प्रतियोगिता के परिणाम जारी होने पर नगर के प्रबुद्ध समाज जनों ने सार्थक के पिता पंकज व दादा चेलाराम गोकलानी को बधाइयां प्रेषित की।