सिन्धी बेटियों ने दिलाया गोल्ड

सिन्धी बेटियों ने दिलाया गोल्ड

राशि खोतानी ने प्राप्त किया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पदक

राशि व डिंपल ने भीलवाड़ा को दिलाया गोल्ड 

हनुमानगढ़ में  6/11/21 से 9/11/21 तक आयोजित सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2021 प्रतियोगिता में भीलवाड़ा  टीम से खेलने वाली सबसे कम उम्र खिलाडी  मात्र 18 वर्षीय  राशि खोतानी ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पदक प्राप्त किया व विभिन्न मैचों में बीकानेर, नागौर व जोधपुर को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में मेज़बान हनुमानगढ़ को 62--54 से हराकर फाइनल में जयपुर को 57--49 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। इसी टीम में m.p.ed फाइनल ईयर  की   छात्रा  डिंपल आसनानी ने भी अपनी खेल प्रतिभा  का लोहा मनवाते हुए टीम को गोल्ड दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।  

एक परिचय - राशि खोतानी
    भीलवाड़ा निवासी श्रीमती दिव्या खोतानी - श्री महेश खोतानी - (माता -पिता ) की 18 वर्षीय पुत्री राशि खोतानी ने 11 साल की उम्र से खेलना प्रारम्भ किया व अभी तक 15 से ज्यादा स्टेट और 12 नेशनल खेल चुकी राशि ने 4 इंडिया कैंप व एक nba कैंप में हिस्सा ले कर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया  वर्तमान में बी.टेक तृतीय वर्ष में पढ़ रही राशि खेलो के साथ साथ पढाई में भी तेज़ है ।