सिन्धी समुदाय द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी को श्रद्धाजंली
समूचे विश्व में आज २१ जनवरी शुक्रवार को आज़ादी के परवाने सिन्ध के वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी के ७९वें शहादत दिवस पर श्रद्धाजंली दी गई। विश्व सिन्धी सेवा संगम के अंतर्राष्ट्रीय सचिव सुरेश कुमार थदानी ने बताया कि सिन्धी समुदाय द्वारा अपने - अपने घरों पर दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए।*
*थदानी ने बताया कि अमर शहीद हेमू कालाणी आज भी हमारे युवा वर्ग के लिए आदर्श है। उनकी शहादत आज की युवा पीड़ी को नई दिशा प्रदान करती है। ऐसे वीरों का नाम इतिहास में हमेशा स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है।*
*स्वतंत्रता संग्राम में भारत माता के अनगिनत सपूतो ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराया। अंग्रेजो को भारत से भगा कर देश को जिन वन्दनीय वीरो ने आजाद कराया उनमें २३ मार्च सन् १९२३ को जन्में बालक क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालाणी को भारत देश एवं सिन्धी समुदाय कभी नही भुला पायेगा। लगभग २० वर्ष की उम्र में २१ जनवरी १९४३ को मातृभूमि की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर शहीद हो गए। इंक़लाब-ज़िंदाबाद एवं भारत माता की जय का उद्घघोष करते हुए हँसते-हँसते फांसी के फन्दे पर झूल गये।*