शहीद हेमू कालानी के 79वे बलिदान दिवस पर प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर किया माल्यार्पण

शहीद हेमू कालानी के 79वे बलिदान दिवस पर प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर किया माल्यार्पण

भीलवाड़ा। भारतीय सिंधु सभा नगर व जिला इकाई द्वारा सिंध के वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालानी के 79वें बलिदान दिवस की प्रातः 11:15 बजे पर बापूनगर मे स्थित हेमू कालानी पार्क पर हेमू कालानी की प्रतिमा पर  पुष्पांजलि कर माल्यार्पण किया गया। प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि, भारत माता की जय,वन्दे मातरम, जब तक सूरज चांद रहेगा हेमू तेरा नाम रहेगा जैसे जयघोष लगाये। यह आयोजन हेमू कालानी मण्डल अध्यक्ष राजकुमार गुरनानी के तत्वाधान में आयोजित किया गया। भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र रंगलानी, नगर उपाध्यक्ष राजेश माखीजा, ढालू मल सोनी, कवि गुलाबचंद मीरचंदानी, जितेंद्र मोटवानी,  राजकुमार खुशलानी, परमानंद तनवानी, नाका भाई, आशीष चांदवानी, घनश्याम शामनानी, ओम गुलाबानी, आसन दास लिमानी, पार्षद किशोर सोनी, उदवदास भगत, दौलत राम सामतानी, कृपाल दास लखवानी, घनश्याम कृपलानी, नवीन मानवानी, मिना लिमानी, लता भागवानी, दिपा मनवानी, मिना, जयश्री, ज्योती आसनानी, जयराम पमनानी, गोपी भाई, बन्टी गीरी, ईश्वर तूलसानी आदि मौजूद थे।
*साभार:पंकज आडवाणी*