निज भाषा उत्थान की पहली सीढ़ी
सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स का ब्यावर में उद्घाटन
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद दिल्ली व भारतीय सिंधु सभा राजस्थान द्वारा सिन्धी लैंग्वेज लर्निग कोर्स का उद्घाटन पूज्य श्री झूलेलाल साहिब मन्दिर नन्द नगर, ब्यावर में कल दिनांक १७ ऑक्टोबर २०२१ को श्री गणेश किया गया।
दोपहर में ग्रुप-1 के उद्घाटन अवसर पर ब्यावर सिन्धी सेन्ट्रल समाज के संरक्षक व भारतीय सिन्धु सभा के जिलाध्यक्ष श्री हरिकिशन तिलोकानी ने सम्बोधन के दौरान सिंधी भाषा बोलने तथा पढ़ने के साथ साथ उसके लिखने पर भी जोर दिया. उन्होने यह भी कहा कि अब तो उच्च स्तरीय परीक्षाओं में भी सिन्धी भाषा का विकल्प मौजूद है जिससे परीक्षार्थी अपनी तैयारी आसानी से कर सकते है।
सायंकाल ग्रुप -2 के उद्घाटन पर उन्होने कहा कि कोरोना काल में जब सब बंद था तब भी इच्छुक बच्चो को ऑनलाइन सिन्धी सिखाकर सेवा कार्य किया गया.
इसी प्रकार शास्त्री नगर ब्यावर में भी सिन्धी कक्षाओं के उद्घाटन पर भा. सि. सभा के नगर अध्यक्ष हरगुन लालवानी ने पहली पाठशाला मां व घर पर सिन्धी में बोलचाल पर जोर दिया।
सचिव डा. नरेन्द्र आनन्दानी के मतानुसार निज भाषा उत्थान की पहली सीढ़ी है |
सिन्धी सर्टीफिकेट /डिप्लोमा कोर्स कक्षाओ के सुपरवाइज़र दिलीप ज्ञानचंदानी ने भा. सि. सभा द्वारा किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला. ऩन्द नगर में कक्षाओ (2 सर्टिफिकेट व 1डिप्लोमा) का संचालन कमल सुन्दर चचलानी द्वारा तथा शास्त्री नगर में कक्षाओं का संचालन भावना रवि खूबानी द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम का शुभारंभ इष्टदेव झूलेलाल व माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
सिन्धी शिक्षा शागिर्द मित्र कमल सुन्दर चचलानी ने सभी सिन्धी शिक्षार्थियों को कुकुम तिलक कर गुलाब पुष्प देकर, सिन्धी भाषा सीखकर महकने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में केशव कामदानी समाज बंधु सहित शिक्षार्थी उपस्थित थे.