भारतीय सिन्धु सभा ने रीट परीक्षा में सिन्धी विषय की सीटों को बढ़ाने की मांग

भारतीय सिन्धु सभा ने रीट परीक्षा में सिन्धी विषय की सीटों को बढ़ाने की मांग


 जयपुर 13 अप्रेल -भारतीय सिन्धु सभा ने राजस्थान सरकार से मांग की है कि  सिन्धी विषय लेकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को षिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु रीट परीक्षा उतीर्ण करने के लिए सीटें 200 की जाये। प्रदेष कोर कमेटी की बैठक प्रदेषाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी की  अध्यक्षता में चर्चा कर निर्णय लिया गया।
 प्रदेष महामंत्री ईष्वर मोरवाणी ने बताया कि भारत सरकार की नई षिक्षा नीति के तहत प्राथमिक षिक्षण मातृभाषा में पढाने के लिऐ प्रेरित किया जाय एवं राज्य सरकार तृतीय भाषा हेतु इच्छुक विद्यालयों में षिक्षक उपलब्ध कराने का भी प्रावधान रखा हुआ है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को सिन्धी भाषा से जोडने के लिए अध्यापको की आवष्यकता रहेगी। सभा की ओर से वर्तमान में मात्र 11 सीटें भाषा के अध्यापको के लिए अपर्याप्त बताते हुये षिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से मांग की  है कि रीट में सीटें 200 रखी जाये। 
 बैठक में राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेष मंत्री नवलकिषोर गुरनाणी, संभाग प्रभारी हीरालाल तोलाणी, मातृषक्ति अध्यक्ष षोभा बसंताणी, महानगर अध्यक्ष डाॅ. कैलाष षिवलाणी, महानगर मंत्री मूलचंद बसंताणी, कमल राजवाणी, तुलसी संगताणी ने भी अपने विचार प्रकट किये।

साभार   ईष्वर मोरवाणी