सिन्धी सर्टीफिकेट कोर्स व डिप्लोमा का होगा आयोजन

सिन्धी सर्टीफिकेट कोर्स व डिप्लोमा का होगा आयोजन

ब्यावर :- राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद दिल्ली व भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में युवा पीढ़ी को अपनी मात़ृभाषा में पढ़ाने हेतु सिन्धी सर्टीफिकेट कोर्स व डिप्लोमा का आयोजन किया जायेगा. 
सिन्धी भाषा शिक्षा प्रक्षिशण के ब्यावर क्षेत्र के सुपरवाइज़र दिलीप ज्ञानचंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय नन्द नूर स्थित पूज्य श्री झूलेलाल मंदिर में सिन्धी शिक्षा शागिर्द मित्र कमल सुन्दर चचलानी द्वारा 2 कक्षाएं सर्टीफिकेट कोर्स व 1 कक्षा डिप्लोमा कोर्स का संचालन किया जाएगा, इसी प्रकार भावना रवि खूबानी द्वारा शास्त्री नगर में  2 सर्टीफिकेट कोर्स व 1 डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं ली जाएगी.दिलीप ज्ञानचंदाानी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कल रविवार को इन कक्षाओ का शुभारंभ भारतीय सिंधु सभा के स्थानीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया जाएगा.
साभार : कमल सुन्दर चचलानी,ब्यावर