बाल संस्कार शिविर -आश्चर्य में डूबे बच्चे
बीकानेर-बसर, पटाटो, अम्बडी लीमो करेलो टमाटो मिरच वांगण मेया भुगल बीह, खटो भत, सींधयल बसर, बधी दाल सीरो, ताहिरी मीठी, दाल पकवान, मीठीयु सहयू, घीहर, अनेक भाजी सिंधी पकवानों के नाम सुनकर ही कई बच्चे आश्चर्य जताने लगे। ऐसा तब हुआ जब भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान मे आयोजित निशुल्क बाल संस्कार शिविर मे आज 14.06.2023 वार बुधवार बच्चों को विभिन्न त्योहारों पर बनाए जाने वाले अलग अलग सिंधी पकवानों की जानकारी कांता हेमनानी ने दी। शिक्षक अनिल डेम्बला ने इस अवसर पर बच्चों को सिंधु संस्कृति व सिंधी भाषा व साहित्य की जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों को विद्या देवी ने बच्चों को बचत की महत्ता बताई।
दीप प्रज्ज्वलित दुर्गा सादवानी, वर्षा लखानी लता सदारंगानी
ने किया। माल्यार्पण मनीष भगत ने किया।महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि *निशुल्क सिंथी बाल संस्कार शिविर* में बच्चों को संस्कारों को जागृत करने व कृत्रिम मीडिया से दूर रहने की बात कही ।