बैसाखी पर्व पर की माँ नर्मदा में यज्ञ भस्मि परवान
हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने 14/4/22 बैसाखी के पर्व पर भरूच व सूरत के बीच माँ नर्मदा में भस्मि परवान की। चैत्र शुक्ल नवरात्रि में आश्रम में नौ दिवसीय अनुष्ठान, यज्ञ हवन पूजन किया गया। जिसमें आश्रम के संत व भक्त गण उपस्थित रहे। जिसकी भस्मि आज बैसाखी के पावन पर्व पर स्वामी जी ने परवान की।
स्वामी जी ने बताया कि हर वर्ष चैत्र व शारदीय नवरात्रि के अनुष्ठान आश्रम में किए जाते रहे हैं। स्वामी जी ने माँ नर्मदा से भारत वर्ष सहित सम्पूर्ण विश्व के कल्याण एवं शान्ति बनी रहने की प्रार्थना की। स्वामी जी के साथ सारथी श्यामलाल जाट भी इस अवसर पर उपस्थित थे।