सर्किल ने सिन्धी समाज के 27 चिकित्सकों और 18 सी ए को किया सम्मानित
कोटा 01 जुलाई। विगत 35 वर्षों से सामाजिक सेवा और संस्कृति के संवर्धन के लिए कार्यरत संस्था सिन्धु सोशल सर्किल ने एक समारोह में डॉक्टर्स डे और सी ए डे पर सिन्धी समाज के 27 चिकित्सकों और 18 सी ए को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में सर्किल के संस्थापक सचिव गोपाल सपरा,संरक्षक किशोर मदनानी, अद्यक्ष कमल सपरा,सचिव राजेश ग्वालानी,सांस्कृतिक सचिव किशन रतनानी , सह सचिव मोहन इसरानी,कोषाध्यक्ष अनूप दीवानी, पूर्व संरक्षक मुरलीधर अलरेजा, पी एल चावला,सलाहकार राज ठाकुर, पूर्व अद्यक्ष रमेश आहूजा, जे एल वलेचा,राम मदनानी, सी पी भावनानी, सिन्धु महिला सर्किल की पूर्व संरक्षक पूनम रतनानी, उपाद्यक्ष नीतू वनवानी, सर्किल की कार्यकारिणी के सदस्य अशोक आहूजा ,किशन रामचंदानी, मनोहर दायानी,दामोदर वनवानी आदि ने सभी डॉक्टर्स और सी ए को दुशाला ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रारम्भ में स्वागत भाषण देते हुए सर्किल अद्यक्ष कमल सपरा ने कहा कि देश और समाज की सेवा में इनकी भागीदारी प्रशंसनीय है ।
संरक्षक किशोर मदनानी ने इन दिवसों को मनाने की परंपरा पर प्रकाश डाला।
सचिव राजेश ग्वालानी ने कहा कि हेल्थ और वेल्थ दोनों जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं जिनकी सार संभाल डॉक्टर्स और सी ए करते हैं।
संस्थापक सचिव गोपाल सपरा ने कहा कि हमारे जीवन को सुखमय बनाने में इनकी भूमिका सर्वोपरि है ।
संचालन करते हुए सांस्कृतिक सचिव किशन रतनानी ने कहा कि देश के विकास के लिए स्वास्थ्य और सम्पन्नता सबसे जरूरी है जिसका ख्याल और खबर डॉक्टर्स और सी ए समुदाय रखता है ।
डॉ महेश पंजाबी ने कहा कि आहार और आचार संहिता का पालन करते रहें तो सब संतुलित और स्वस्थ रहेगा। डॉ जे एल जेठवानी और सी ए बी एल भोजवानी ने डॉक्टर्स और सी ए समुदाय की ओर से आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ निहाल खूबचंदानी, कोटा मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष सर्जरी ,डॉ राजेश वासवानी, फीजिशियन डॉ जे एल जेठवानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ महेश पंजाबी,डॉ संध्या महेश, रेटिना सर्जन डॉ अंकित पंजाबी, डॉ प्रियंका पंजाबी, डॉ अनिल दासवानी, डॉ कांता दासवानी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जी डी रामचंदानी ,मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ जी डी रामचंदानी , दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ सरोजिनी रामचंदानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश छाबड़ा,
दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ भारती छाबड़ा,
अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ विनय ग्वालानी, डॉ पलक
ग्वालानी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एच एन मखीजा, डॉ कल्पना मखीजा, एंडॉक्रोनॉलॉजिस्ट डॉ पार्थ जेठवानी, फेटल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ पायल लखवानी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश लालवानी, डॉ जितेंद्र दर्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मोना दर्रा, फीजिशियन डॉ कमल थदानी, डॉ धनराज आहूजा,डॉ जे पी आहूजा, वरिष्ठ चिकित्सक आयुर्वेद डॉ नेहा आहूजा, एम बी एस हॉस्पिटल के फिजियोथेरेपी विभागाध्यक्ष डॉ हर्ष राजदीप कोटवानी तथा सी ए समुदाय के बी एल भोजवानी, हरीश दयानी, निमिषा मेघवानी, मुकेश विशनानी,श्वेता गेरा,कोमल वासवानी, देवेंद्र कटारिया, हेमलता कटारिया,शिखा नेभनानी, राहुल नेभनानी,तरुणा चावला, रवीना धनवानी, प्रियांशी हीरानी, डिंपल थदानी,प्रदीप टेकवानी,हितेश दायनी,रवि चावला और लविश चावला को सम्मानित किया गया।
सिन्धु यूथ सर्किल के संरक्षक हितेश दासवानी, अद्यक्ष गिरीश वनवानी और सचिव हितेश दयानी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन पर पी डी किशन रामचंदानी और सी ए देवेंद्र कटारिया ने आभार प्रकट किया ।