सिंधी कक्षा में दिखा विद्यार्थियों का बेहद उत्साह
सिन्धी सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स 2021-22 का उदघाटन व स्वागत समारोह
उदयपुर: *सिन्धी डिप्लोमा कोर्स 2021-22 का उदघाटन व स्वागत समारोह 17 अक्टूबर , रविवार को शाम 5 बजे संत वासूराम मंदिर प्रताप नगर उदयपुर में आयोजित हुआ । उदयपुर क्लास के संचालक दीपक रंगवानी ने बताया सत्र प्रारंभ की विधिवत शुरुआत जयपुर से आए भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी वाधवानी , प्रदेश मंत्री श्री ईश्वरदास मोरवानी एवं गुरुजी भाई साहब साधुराम जी की अध्यक्षता में प्राम्भ हुई। NCPSL डिप्लोमा कोर्स क्लासेज उदयपुर संभाग के श्री प्रकाश फुलानी ने इस पाठ्यक्रम से भाषा सम्रद्धि के साथ रोजगार व विभिन्न सरकारी पदों व संस्थाओं में जुड़ने का माध्यम बताया। जयपुर से आए श्री मूलचंद बसंतानी जी ने पाठ्यक्रम को सिन्धियत के संरक्षण हेतु बेहद उपयोगी बताया साथ ही सिंधी विषय लेकर IAS करने का तरीका भी बताया,*
*विधि रंगवानी ने अपने सर्टिफिकेट कोर्स के संस्मरण बताए।*
*उदयपुर क्लास के दीपक रंगवानी ने NCPSL के इस कार्यक्रम को भाषा व इतिहास के संवर्द्धन हेतु सशक्त माध्यम बताया व साथ ही सिंधी समाज के नवजवानों को इस पाठ्यक्रम से जुड़कर सिंधी भाषा सीखने का आव्हान किया।*
*उन्होंने बताया उदयपुर क्लासों में 56 विद्यार्थि सिंधी शिक्षा प्राप्त करेंगे । संपूर्ण राजस्थान में 135 से ज्यादा क्लासे चलेंगी । कार्यक्रम में समाज के भीमनदास वाधवानी , नरसिंग माधवानी , भगवानदास सचदेव , मंदिर के श्रीमती गंगादेवी व राजकुमारी खूबचंदानी के साथ समाज के कई गणमान्य जन उपस्थित थे।*
अंत श्री प्रकाश फुलानी ने आए हुए सभी मेहमानों पदाधिकारियों एवं पंजीकृत विद्यार्थियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया ।
साभार:दीपक रंगवानी'उदयपुर