राज्य का संस्कृति संवर्धन सम्मान कोटा के किशन रतनानी को

राज्य का संस्कृति संवर्धन सम्मान कोटा के  किशन रतनानी को

कोटा 31मार्च । राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से राजस्थान सिन्धी अकादेमी    की ओर से आज  जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में कोटा के लेखक एवं मीडियाकर्मी किशन रतनानी को सिन्धी भाषा ,कला व संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए
राज्य का "संस्कृति संवर्धन सम्मान" प्रदान किया गया। 
 राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री  डॉ बी डी कल्ला ,प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, और सयुंक्त सचिव पंकज ओझा ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि कोटा के निवासी रतनानी के अब तक 14  कहानीऔर एकांकी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं ।उन्हें राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर लेखन के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं ।
रतनानी 36 वर्षों तक भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी रहे हैं ,इस दौरान उन्होंने  राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के प्रचार प्रमुख के रूप में कार्य किया।
उन्होंने विभिन्न संस्थाओं के साथ भाषा और साहित्य सवर्धन के लिए कई कार्य किए हैं।