साधु वासवाणी ट्रस्ट की प्रमुख दीदी कृष्णा अजमेर आयेंगी

साधु वासवाणी ट्रस्ट की प्रमुख दीदी कृष्णा अजमेर आयेंगी

विशाल धार्मिक आयोजन सतगुरू इंटरनेशल स्कूल में 14 अक्टूबर को

अजमेर 5 सितंबर. साधु वासवाणी ट्रस्ट ईकाई अजमेर की बैठक आज होटल मानसिंह में आयोजित हुई। पुणे महाराष्ट्र स्थित साधु वासवाणी ट्रस्ट की प्रमुख दीदी कृष्णा एक दिवसीय प्रवास पर अजमेर आएंगी। इससे 30 वर्ष पूर्व दादा वासवाणी अजमेर आये थे जिनकी अलग-अलग सत्रों में आध्यात्मिक चर्चा समाज के प्रबुद्धजनों के अलावा विद्यार्थियों के साथ हुई थी। अप्रवासी भारतीय व समाजसेवी प्रताप रंगवाणी के संरक्षण में आयोजित समिति का गठन किया गया। जिसमें जगदीश वच्छाणी, कंवल प्रकाश किशनानी, नरेन शाहणी भगत, ईश्वर ठाराणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, डॉ. ज्योति चांदवाणी, हर्षिका मंघाणी, नरेन्द्र बसराणी रहेंगे।
समाजसेवी जगदीश वच्छाणी ने बताया कि तैयारी कार्यक्रम हेतु पूना से आई मंजू निचाणी, राजेश आइदासाणी ने अजमेर में कृष्णा दीदी के आने व प्रवचन की विस्तृत जानकारी दी। 14 अक्टूबर शनिवार को अजमेर में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम के लिये सतगुरू इंटरनेशनल स्कूल के आडिटोरियम में प्रवचन होगें। 30 साल के लंबे अंतराल पर साधु वासवाणी ट्रस्ट के प्रमुख अजमेर शहर में आने से मिशन की विस्तृत जानकारी समाज को प्राप्त होगी।
सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ने बताया कि आयोजन में मुम्बई से अंतर्राष्ट्रीय कलाकार काजल चंदीरामाणी व अन्य कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देगें। इस अवसर पर ट्रस्ट से जुडे स्थानीय सेवाधारियों के अलावा विदेश में बसे अजमेर के प्रमुख समाजसेवी भी उपस्थित रहेगें।
अजमेर सिन्धी सेन्ट्रल महासमिति के अध्यक्ष नरेन शाहणी भगत ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये समितियां बनाई जाएगी। नई पीढ़ी को शिक्षा के साथ संस्कारों से जोड़ने के लिए विद्यार्थियों को चिन्हित कर सम्मिलित किया जायेगा।
भारतीय सिन्धु सभा के महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि अजमेर शहर में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक 50 संस्थाओं व पंचायतों के प्रमुखगण के साथ शीघ्र एक आवश्यक बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा व दादा साधु वासवाणी के जीवन समपर्ण की जानकारियां उपलब्ध कराई है।