हेमू कालाणी के 79वेें शहीद दिवस पर होंगे दीपदान व देशभक्ति कार्यक्रम

हेमू कालाणी के 79वेें शहीद दिवस पर होंगे दीपदान व देशभक्ति कार्यक्रम


राज्यभर के 75 शहरों में अलग अलग स्थानों पर 100 से ज्यादा कार्यक्रम- वाधवाणी
16 जनवरी - भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान की ओर से शहीद हेमू कालाणी के 79वें बलिदान दिवस पर 20 व 21 जनवरी को राज्यभर में 75 शहरों में अलग अलग स्थानों पर 100 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इसी दिन क्रांतिकारी रास बिहारी बॉस की पुण्य तिथि पर उनको भी श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें। दीपदान व देशभक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेेगें। उक्त निर्णय प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक में लिया गया। कार्यक्रमों में महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, हरीशेवा उदासीन सनातन आश्रम, स्वामी स्वरूपदास, महंत, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, महंत हनुमानाराम, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम, पुष्कररज, महंत श्यामदास, बालकधाम, किशनगढ के साथ अन्य संतो का आर्शीवाद प्राप्त होगा। 
            प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी ने बताया कि राज्यभर में शहीद हेमू कालाणी की मूर्ति पर देश भक्ति कार्यक्रम, ऑनलाइन संगोष्ठियां, दीपदान के आयोजन स्थानीय पूज्य सिन्धी पंचायत व धार्मिक संगठनों के सहयोग से श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें जिसमें हेमू कालाणी के बलिदान पर प्रकाश डाला जायेगा। पूर्व संध्या पर सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक, शहीद स्मारकों सहित प्रमुख चौराहों पर दीपदान, हिंगलाज माता पूजन भी किया जायेगा।
 प्रदेश भाषा व साहित्य मंत्री डॉ. प्रदीप गेहाणी ने बताया कि युवा व मातृशक्ति को जोडकर आयोजित इन कार्यक्रमों में बाल संस्कार शिविरों व सर्टीफिकेट कोर्स में तैयार हुये विद्यार्थियों की भी प्रस्तुतियां होगी। विद्यार्थियों की ओर से हेमू कालाणी के चित्र पर आयोजित रंगभरो प्रतियोगिता में भी भाग लिया  जाएगा