दादी का फाटक पंचायत क्षेत्र में भगवान श्री झूलेलाल मंदिर निर्माण का लिया संकल्प
जयपुर 21 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार पूज्य सिंधी पंचायत समिति दादी का फाटक ने पंचायत क्षेत्र में भगवान श्री झूलेलाल मंदिर एवम भवन निर्माण हेतु 2 अप्रैल 2022 चेटीचंड महोत्सव के अवसर पर संकल्प लिया था ।झूलेलाल मंदिर निर्माण समिति का गठन कर मंदिर एवम भवन निर्माण का संकल्प का शुभारंभ
सर्वप्रथम मोती डूंगरी गणेश जी महाराज मंदिर एवम श्री अमरापुर दरबार में ब्रोशर व रसीद बुक का विमोचन किया ,साथ ही मंदिर व दरबार से सहयोग राशि आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त की।
उक्त कार्य हेतु समिति दानदाताओं व भामाशाह सज्जनों से पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत समिति महानगर जयपुर चेटीचंड मेला समिति पदाधिकारियों के सान्निध्य में शहर की संस्थाओं से सहयोग की अपील करेगी ।हमें विश्वास है कि भगवान श्री झूलेलाल के आशीर्वाद एवम सभी के सहयोग से यह संकल्प शीघ्र पूर्ण होगा।
नानक राम थावानी
अध्यक्ष
पूज्य सिंधी पंचायत समिति
दादी का फाटक से benad फाटक ,जयपुर राज,