*हेमूं कालाणी 100 वां जन्मोत्सव वर्ष* वृद्धाश्रम में सेवा कार्य कर मनाया

*हेमूं कालाणी 100 वां जन्मोत्सव वर्ष*   वृद्धाश्रम में सेवा कार्य कर मनाया

ब्यावर ,अमर बलिदानी हेमूं कालाणी के 100 वे जन्मोत्सव वर्ष के तहत आज द्वितीय माह 23/3/2022==23/3/2023 पर सिंधी सांस्कृतिक सखी संगत ब्यावर द्वारा स्थानीय ब्रह्मानंद धाम में बुजुर्गों की सेवा सुश्रुषा कर हेमूं कालाणी को नमन किया गया।
सिन्धी सांस्कृतिक सखी संगत की भारती गिद्वानी ने बताया कि आज वृद्धाआश्रम में बुजुर्गों के साथ बातचीत कर उनके हालचाल जाने वह कुछ समय उनके साथ व्यतीत कर संगत की सभी सखियों को सेवा करने की प्रेरणा दी गई।
सिन्धी सेन्ट्रल समाज ब्यावर के संरक्षक श्री हरि किशन तिलोकानी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हेमूं कालाणी के 100 वें  जन्मोत्सव की शुरुआत में ही सिंधी सांस्कृतिक सखी संगत ने  सेवा कार्य शुरू कर बहुत ही सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
लक्ष्मण दास गुरनानी जी ने युवा क्रांतिकारी हेमू कालानी के 100 वें  जन्मोत्सव वर्ष के तहत सेवा परमो धर्म का मंत्र दिया।
आज के इस कार्यक्रम में हरी किशन जी तिलोकानी ,कमल सुन्दर चचलानी ,दिलीप खत्री, जैकी तिलोकानी सहित श्रीमती भारती आनंदानी ,  दीपा- राम विशनदासानी, श्रीमती मीना-लक्ष्मण गुरनानी, श्रीमती पुष्पा चंचलानी ,श्रीमती वर्षा दुलानी श्रीमती अंजलि करमचंदानी , श्रीमती अंजलि डेटानी, श्रीमती वर्षा तिलोकानी, हर्षा उत्तमचंदानी श्रीमती मधु हेमलानी,श्रीमती हीना हरचंदानी ,श्रीमतीलता गंगवानी, श्रीमती राधिका हिंदवानी,श्रीमती कोमल भारवानी सहित अनेक सखी संगत की सखियां मौजूद रही।