झूलेलाल जी मंदिर में सजाई दीपमाला शत् प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प
बीकानेर-संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान मे असू चंड महोत्सव के पहले दिन आज शनिवार को झूलेलाल जी मंदिर मे दीप माला सजाई गई। महिलाओं द्वारा पल्लो मछली पर सवार भगवान झूलेलाल जी के प्रतिरूप के सम्मुख दीपकों को सजाते हुए सभी की सुख व समृद्धि की कामना कर महाआरती की गयी। महिला महानगर मंत्री कान्ता हेमनानी ने मातृ शक्ति को शत् प्रतिशत मतदान की शपथ दिलायी गयी। काजल किशनानी, रूक्मणी नवानी, जमना वलीरमाणी, रीटा गुवालानी व पूनम गुवालानी ने सिंधी लोक भजनों की प्रस्तुति दी। पूजा अर्चना कार्यक्रम में समाज के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिको दादी कलावती, लक्ष्मी किशनानी, मोहन सदारंगानी, दुर्गा धिरानी ने भाग लिया।
झूलेलाल जी माल्यार्पण ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष धनश्याम सदारंगानी, अनिल डेम्बला, कांता हेमनानी, वर्षा लखानी, कमला सदारंगानी ने किया। पूनम टिकयानी, लता सदारंगानी, निर्मला हरवानी दीप प्रज्ज्वलित में अपनी उपस्थिति दी। महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी व ट्रस्ट के प्रचार मंत्री पवन कुमार खत्री ने बताया कि असू चंड महोत्सव के दूसरे दिन संध्या में सिंधी छैज (डांडिया) का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।