स्वामी सर्वानन्द जी महाराज का 125 वाँ जन्मोत्सव हर्षोलास से मनाया

स्वामी सर्वानन्द जी महाराज का 125 वाँ जन्मोत्सव हर्षोलास से मनाया

निशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

ब्यावर:- श्री प्रेम प्रकाश मण्डल के द्वितीय पादशाही योगीराज सद्गुरू स्वामी सर्वानन्द जी महाराज का 125 वाँ जन्मोत्सव प्रेम प्रकाश आश्रम , ब्यावर में आनन्द हर्षोल्लास के साथ संत श्री शंभूलाल जी के सानिध्य में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाया जा रहा है. 
जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत आज सायं  स्वामी टेऊँराम चालीसा, गुरू महिमा सत्संग पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया. 


कलबुधवार 20/10/2021 को प्रात: नितनेम आरती पश्चात दोपहर 1-3 बजे तक श्री प्रेम प्रकाश आश्रम व आनन्द मल्टील्पेशिलिटी के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुव्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे आँखों के रोग हेतु  डा राहुल वासवानी,  नाक- कान- गला रोग हेतु डा शार्दुल सिंह चौहानव दंत रोग हेतु डा प्रिया नन्दवाना अपनी सेवाएं देगे, सायंकाल को जन्मदिन के तहत सत्संग दीप प्रज्वलन,  व केक काटकर मौज मचाई जायेगी

साभार: कमल सुंदर चचलानी