सिंधी समाज का चंद्र दर्शन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

सिंधी समाज का चंद्र दर्शन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

बीकानेर-अमरलाल मंदिर ट्रस्ट रथखाना व माता जी का मंदिर मुक्ता प्रसाद के संयुक्त तत्वाधान में हासानंद मूलचंदानी व किशन मोतियानी के संयोजन में इष्टदेव  झूलेलाल का चंद्र दर्शन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
मंडली के सतीश रिझवानी, सुगंधचंद तुलसीयानी, गिरधर गोरवानी, देवानंद खेसवानी, राजू मोटवानी, ओम गंगवानी, हेमंत मूलचंदानी ने झूलेलाल, माता, श्याम बाबा ,भैरों के गीतों से वातावरण को आनंदित व भक्तिमय  किया।
 दिलीप केसवानी, कमल वासवानी, रमेश मामनानी, लोकेश मनसुखानी, ईश्वर लाल चौहान, हरीश रुपाणी आदि ने प्रसाद वितरण व व्यवस्था में सहयोग किया।
मंदिर ट्रस्टी व दूरसंचार प्रबंधक ओमप्रकाश खत्री ने ऐसे त्योहारों को सिंधी संस्कृति  एवं विरासत के लिए आवश्यक और संजीवनी बताया।
माता जिया मूलचंदानी व नई बिटिया प्रियांशी मूलचंदानी को सिन्धियत के विकास के लिए पुरस्कृत किया गया।