सर्किल भवन में राष्ट्रीय पर्व का उत्सव: झंडारोहण, वृक्षारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम

सर्किल भवन में राष्ट्रीय पर्व का उत्सव: झंडारोहण, वृक्षारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम

कोटा 16अगस्त। स्वाधीनता दिवस पर सिंधु सोशल सर्कल और सिंधु महिला सर्कल की ओर से सर्किल भवन पर झंडारोहण, वृक्षारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूनम रतनानी और बरखा दीवानी ने किया ।
 प्रारंभ में सिंधु सोशल सर्कल के अध्यक्ष कमल सपरा ने स्वागत भाषण दिया , संरक्षक किशोर मदनानी और सचिव राजेश ग्वालानी ने स्वाधीनता दिवस और भारत के विकास पर अपने विचार रखें । 
 कार्यक्रम में सर्कल के सांस्कृतिक सचिव किशन रत्नानी ने
अपने कविता संग्रह से  तीन सिंधी कविताएं सुनाई, इन कविताओं में इस बात का जिक्र था कि आजादी तभी कायम रह पाती है जब हम अपने कर्तव्यों का ध्यान रखें ।
इस कार्यक्रम में सिंधु महिला सर्कल की सलाहकार भागवती  खूबचन्दानि,   पूर्व संरक्षक पूनम रतनानी, संरक्षक सपना हरसिंघानी, अध्यक्ष नीतू वनवानी,
कोषाध्यक्ष आरती पंजवानी सहित सिंधु सोशल सर्कल की 20 से अधिक महिलाओं ने  देशभक्ति पर तीन सिंधी गीत प्रस्तुत किये ।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में  न्यासा पंजवानी, न्याति  पंजवानी ,  धैर्य पंजवानी, ग्लोरियस 50 से करीना दयानी , पलक झमटानी, ईगल ग्रुप के दिनेश जेठवानी और किशन रामचंदानी ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किया ।
   इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया ।