सिन्धी भजनों और गीतों पर प्रभात फेरी में सभी झूमे,सर्किल आज करेगा शोभायात्रा का स्वागत

सिन्धी भजनों और गीतों पर  प्रभात फेरी  में सभी झूमे,सर्किल  आज करेगा शोभायात्रा का स्वागत

कोटा 22 मार्च । चेटीचण्ड पर  कोटा में स्टेशन स्थित श्री सिन्धी पंचायत झूलेलाल धर्मशाला समिति की ओर से आयोजित सात दिवसीय झुलेलाल जन्मोत्सव आज प्रभात फेरी से प्रारंभ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सिन्धी भजनों और गीतों पर झूम उठे। शोभा यात्रा में महिला समिति की अध्यक्ष दक्षा जेसवानी, महासचिव सचिव पूनम रतनानी, सांस्कृतिक सचिव वर्षा संतवाणी, मनीषा जगवानी व अन्य पदाधिकारियों  ने प्रभात फेरी का संचालन किया।
समिति के अद्यक्ष हरीश जगवानी ने बताया कि 
यह प्रभात फेरी धर्मशाला से प्रारंभ होकर पूरे स्टेशन इलाके में घूमी । कल 23 मार्च को सुबह सात बजे ध्वजारोहण व अभिषेक, दोपहर में  1130 से आम भंडारा होगा ,उसके बाद शाम 0330 बजे  विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें कई झांकियां व स्टेशन  सिन्धी पंचायत  महिला कार्यकारिणी की विशेष प्रस्तुति होगी । 
सांस्कृतिक सचिव नरेश कारा ने बताया कि शोभा यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। रात्रि 0800 बजे सत्येश्वर महादेव की बारादरी पर ज्योति परवान होगी।
समिति के मीडिया प्रभारी किशन रतनानी ने बताया कि 28 मार्च को झूलेलाल के  छठी महोत्सव के साथ  इसका समापन होगा जिसमें सिन्धी गीतों के गायन की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । 
सिन्धु सोशल सर्किल के अद्यक्ष बंसीलाल साधवानी ने बताया कि  गुरुवार 23 मार्च को श्री झुलेलाल सेवा समिति की शोभायात्रा और स्टेशन इलाके की शोभा यात्रा  का स्वागत सिन्धु सोशल सर्किल और महिला सर्किल करेंगे । 
सचिव किशन रतनानी ने बताया कि श्री सिन्धी पंचायत झूलेलाल धर्मशाला समिति ,स्टेशन की ओर से आयोजित होने वाले छठी महोत्सव में 28 मार्च को कार्यक्रम के दौरान सिन्धु सोशल सर्किल की ओर से सिन्धी गीत संगीत और संस्कारों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी