सिन्धी डिप्लोमा कोर्स 2021-22 का उदघाटन व स्वागत समारोह

सिन्धी डिप्लोमा कोर्स 2021-22 का उदघाटन व स्वागत समारोह

बीकानेर: सिन्धी डिप्लोमा कोर्स 2021-22 का उदघाटन व स्वागत समारोह 17 अक्टूबर को शाम 5 बजे बीकानेर में आयोजित हुआ,सत्र प्रारंभ की विधिवत शुरुआत सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के मुखी श्री कमलेश सत्यानी, हेमन्त गौरवानी व हसानन्द मंगवानी की अध्यक्षता में प्राम्भ हुई। NCPSL डिप्लोमा कोर्स  क्लासेज बीकानेर संभाग के पर्यवेक्षक श्री टीकम पारवानी ने इस पाठ्यक्रम से भाषा सम्रद्धि के साथ रोजगार व विभिन्न सरकारी पदों व संस्थाओं में  जुड़ने का माध्यम बताया। पंजीकृत अभ्यर्थीसेवानिवृत्त LIC के प्रबन्ध अधिकारी दिलीप मनसुखानी ने पाठ्यक्रम को  सिन्धियत के संरक्षण हेतु बेहद उपयोगी बताया, के कुमार आहूजा, कांता आहूजा, माया मनसुखानी, ने अपने सर्टिफिकेट कोर्स के संस्मरण बताए।   श्याम आहूजा किशन सदारनगानी, विजय एलानी ऑनलाइन सत्र मे भागेदारी निभाते हुए कक्षा संचालन में सहयोग शुभकामनाएं प्रेषित करी,नवयुवक कला मंडल के अध्यक्ष महादेव बालानी ने समाज के युवाओं को इस पाठ्यक्रम से जुडने का आह्नान किया। मान सिंह मामनानी व किशोर मोतियानी ने NCPSL के इस कार्यक्रम को भाषा व इतिहास के संवर्द्धन हेतु सशक्त माध्यम बताया। शिक्षक सुरेश खेस्कवानी ने सभी अतिथियों व पंजीकृत अभ्यर्थियों का आभार व्यक्त किया