कविता संग्रह "इहा दुनिया"( यह दुनिया) का लोकार्पण
जयपुर वरिष्ठ साहित्यकार व संस्कृतिकर्मी श्री वासुदेव सिंधुभारती ने एक सादे किंतु गरिमामयी कार्यक्रम में कविता संग्रह "इहा दुनिया" का लोकार्पण किया।इस संग्रह में मानवीय मूल्यों और सरोकारों से जुड़ी आधुनिक भाव- बोध की कविताएं संकलित है। इस संग्रह में साहित्यकार हरीश करमचंदाणी की चयनित हिंदी कविताओं का सिंधी अनुवाद श्रीमती वीना करमचंदाणी ने किया है।
कार्यक्रम में श्री सिन्धुभारती का सम्मान भी किया गया।इस अवसर पर नाटककार रमेश रंगानी, रंगकर्मी नंदिनी पंजवाणी, समाजसेवी पार्वती भगवानी और टीवी रेडियो कलाकार पूजा चांदवानी सहित अन्य अतिथि भी मौजूद थे।