सर्किल ने किया स्वागत,स्टेशन शोभायात्रा में महिलाओं की प्रस्तुति को सबने सराहा
कोटा 23 मार्च । आज श्री झुलेलाल सेवा समिति और स्टेशन स्थित श्री झुलेलाल सिन्धी पंचायत धर्मशाला समिति की शोभायात्रा का स्वागत सिन्धु सोशल सर्किल और महिला सर्किल ने किया ।
सिन्धु सोशल सर्किल के अद्यक्ष बंसीलाल साधवानी ने बताया कि बड़ी संख्या में सर्किल के पुरुष व महिला सदस्य इसमें शामिल हुए।
स्टेशन स्थित श्री सिन्धी पंचायत झूलेलाल धर्मशाला समिति के अद्यक्ष हरीश जगवानी ने बताया कि शोभायात्रा में 15 झांकिया और महिला समिति समूह नृत्य करते हुए शामिल हुई ।महिलाओं की प्रस्तुति को सबने सराहा।
सांस्कृतिक सचिव नरेश कारा ने बताया कि आज प्रातः ध्वजारोहण व अभिषेक तथा दोपहर में आम भंडारा भी हुआ ।
समिति के मीडिया प्रभारी किशन रतनानी ने बताया कि 28 मार्च को झूलेलाल के छठी महोत्सव के साथ इसका सात दिवसीय झुलेलाल जन्मोत्सव का समापन होगा ।
साभार किशन रतनानी,
मीडिया प्रभारी/सचिव