सिन्धी अकादमी द्वारा एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

सिन्धी अकादमी द्वारा एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

जयपुर, (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में आयोजित अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई है।

अकादमी प्रशासक दिनेश कुमार यादव ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर राजकोट की कौशल्या आहूजा की एकांकी ’’जिन्दगीअ जे हिन मोड ते’’ ने प्रथम, इन्दौर के नमोश तलरेजा की एकांकी ’’सिन्धियुनि जा बार सभेई होशियार’’ ने द्वितीय एवं आदिपुर के महेश खिलवाणी की एकांकी ’’रिर्टन गिफ्ट’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

इसी प्रकार राज्य स्तर पर जयपुर डाॅ.गायत्री की एकांकी ’’तड़ीपार’’ ने प्रथम, जयपुर के गोबिन्दराम माया की एकांकी ’संस्कार’’ ने द्वितीय तथा जयपुर के ही रमेश रंगानी की एकांकी ’’डोही केरु आ’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

उन्होंने बताया कि पुरस्कारों के अन्तर्गत अखिल भारतीय स्तर पर क्रमशः 5000/-, 4000/- एवं 3000/- तथा राज्य स्तर पर क्रमशः 3000/- 2500/- एवं 2000/- की नगद राशि प्रदान की जायेगी।


साभार:संजय झाला,सचिव