वार्षिक पत्रिका ’रिहाण’ का डा.बी.डी.कल्ला द्वारा लोकार्पण

वार्षिक पत्रिका ’रिहाण’ का डा.बी.डी.कल्ला द्वारा लोकार्पण

जयपुर (वि.)। कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डा.बी.डी.कल्ला ने अपने निवास पर राजस्थान सिन्धी अकादमी की वार्षिक पत्रिका ’रिहाण-2022-23’ के ’’शहीद हेमूं कालाणी जन्म शताब्दी विशेषांक’’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री कल्ला ने सभी साहित्यकारों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि अपनी लेखनी से सिन्धी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन में इसी प्रकार योगदान देते सिन्धियत को जीवित रखना होगा। 

लोकार्पण समारोह में अकादमी सचिव योगेन्द्र गुरनानी, संपादक मण्डल के सदस्य डा.खेमचंद गोकलानी, अर्जुन कृपलानी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त लोकार्पण समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार रमेश रंगानी, डा.माला कैलाश, लीला कृपलानी, मधु कालानी, पूजा चांदवानी, नन्दिनी पंजवानी, पार्वती भागवानी आदि उपस्थित थे।  


सिन्धी साहित्यकारों की पुस्तकों का हुआ लोकार्पण

इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा अकादमी के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित पुस्तकों का भी लोकार्पण किया गया। उन्होंने जोधपुर की श्रीमती लीला कृपलानी, जयपुर के रमेश रंगानी, जयपुर की डा.माला कैलाश, अजमेर के चन्द्रप्रकाश दादलानी की कहानी, लेख, नाटक आदि विधा की पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया।