सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के 1073 वें जन्मोत्सव पर चेटीचंड मेला धूमधाम से मनाया गया
बाड़मेर,शहर के गुरु द्वारा रोड स्थित पूज्य लाल साहिब मन्दिर में भगवान झूलेलाल जी के 1073वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर पूज्य लाल साहिब मन्दिर ऐ पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा चेटीचंड मेला धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चेटीचंड पर्व के उपलक्ष्य पर सिंधी समाज द्वारा कई धार्मिक कार्यकम आयोजित हुए मन्दिर प्रवक्ता भगवान दास आसवानी ने बताया कि सुबह 8 बजे मंदिर के बाबा साहब गुलाब चंद खुबचंदानी व संरक्षक प्रकाश कोटवानी, तुलसी दास केवलानी उपाध्यक्ष गोविंदराम लालवानी के सानिध्य में भजन कीर्तन व महाआरती कर ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के बाद समाज के युवाओं द्वारा दो पहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसको मन्दिर के पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली झूलेलाल मन्दिर से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, राय कालोनी, तनसिंह सर्किल,प्रताप जी की पोल, सुभाष चोक, नेहरू नगर, महावीर नगर होते हुए मन्दिर में विसर्जित हुईं रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा शहर वासियो द्वारा रैली में भाग लेने वाले युवाओं के लिए जल पान की वयवस्था की गई विजय चंचलानी ने बताया कि युवा संगठन द्वारा भी आदर्श स्टेडियम से विशाल भव्य दो पहिया वाहन रैली निकाली गई जिसे नगर परिषद सभापति दीपक माली, प्रवीण सेठिया व पार्षद राजीव तनसुखानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मंदिर के मंत्री भगवान दास ठारवानी ने बताया कि दोपहर 1 बजे आम लंगर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में भक्तों ने महाप्रसादी का लाभ लिया झुलेलाल भजन मंडली के संयोजक नारायण दास कटारी ने बताया कि शाम को 5बजे मंदिर में बहिराणा साहिब का आयोजन किया गया जिसमें भजन कीर्तन व लाल साहिब के पंजडा, महाआरती कर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मन्दिर व समाज के पदाधिकारी, वरिष्ठ जन युवा सिंधी छैज लगाते हुए जय घोष के साथ सम्मिलित हुए शोभा यात्रा में झूलेलाल रथ के साथ कई आकर्षक झांकियां आकर्षक का केंद्र रही तथा रात्रि में आम लंगर व संतसग झूलेलाल भजन मण्डली द्वारा किया गया इसी कड़ी में शुक्रवार को दोपहर 1 बजे आम लंगर का आयोजन होगा इस अवसर पर सिंधी समाज के सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।