सिन्धी आइडल गायन प्रतियोगिता का हुआ फाइनल

सिन्धी आइडल गायन प्रतियोगिता का हुआ फाइनल

राजस्थान सिन्धी संगत उदयपुर द्वारा सिन्धी गायक कलाकारों के लिये आयोजित सिन्धी आइडल का फाइनल उदयपुर में सिन्धु महल में सफलता पूर्वक सम्पन हुआ
प्रवक्ता दीपू सभनाणी ने बताया कि ये संस्था द्वारा दूसरा आयोजन था , आयोजन का शुभारंभ राजस्थान सिन्धी अकादमी पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी व वरिष्ठ समाज जन द्वारा पूज्य भगवान श्री झूलेलाल साहिब की प्रतिमा आगे दिप प्रज्वलित कर किया । इस आयोजन में सीनियर व जूनियर दो वर्ग रखे गये थे इस आयोजन में भाग लेने के लिये सिन्धी गायक कलाकारों का ऑडिशन उदयपुर , जयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर में रखा गया था जिसमे सिन्धी गायक कलाकरो ने भाग ले कर अपनी जगह फाइनल में पक्की की एवम अपनी मधुर आवाज से सिन्धी भजन , कलाम , गीत गा कर सबका मन मोह लिया ।
निर्णायक मण्डल में 4 जजो की नियुक्ति की गई जिसमें संयोजिका  अनिता शिवनानी, दुर्गेश चन्दवानी, हेमन्त भागवानी, मुस्कान कोटवानी प्रमुख थे 
उदयपुर में हुवे सिन्धी आइडल गायन प्रतियोगिता के फाइनल में सीनियर वर्ग में प्रथम ओमी बाबानी नसीराबाद के , द्वितीय आशीष चन्दवानी भीलवाड़ा के व तृतीय कुनाल गोकलानी कोटा के रहे एवम जूनियर वर्ग में प्रथम गुलशन माखीजा कोटा के , द्वितीय हर्षल चंदवानी भीलवाड़ा के व तृतीय रुचिका टिचन्दानी जयपुर के रहे । जीते प्रतियोगियों में प्रथम आये प्रतियोगी को 25000 हजार रुपये नगद , व द्वितीय को 15000 हजार रुपये नगद एवम तृतीय को 10000 हजार  रुपये नगद एवम प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया , एवम सांत्वना पुरस्कार में फाइनल में पहुचे सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के अंत मे पल्लव अरदास कर सभी उभरते सिन्धी गायक कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई 
इस आयोजन में  रमेश दतवानी,मंघाराम भिरयानी, कैलाश नेभनानी, भारत खत्री, चन्द्रप्रकाश मंगवानी, सुनील कालरा ,सिन्धी सेंट्रल पंचायत भीलवाड़ा के अध्यक्ष रमेश चन्द्र सभनाणी व सिन्धुपति युवा सेवा संस्कार समिति भीलवाड़ा के अध्यक्ष दीपू सभनाणी , चन्दन महाराज एवम  उदयपुर ,कोटा, जोधपुर, जयपुर, चितौड़गढ़, कांकरोली,निम्बाहेड़ा, अजमेर आदि कई  जिलों से आये समाज के जनप्रतिनिधियों के विशेष सहयोग रहा ।