बच्चों में अपनी भाषा और संस्कार की भावना जागृत रखना मेरे जीवन का उद्देश्य

बच्चों में अपनी भाषा और संस्कार की भावना जागृत रखना मेरे जीवन का उद्देश्य

जयपुर,भारतीय सिन्धु सभा महानगर ,जयपुर- राजस्थान के सानिध्य मे सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स क्लास के 45 बच्चों ने अमर शहीद हेमू कालाणी के 79 वाँ बलिदान दिवस पर शहीद को श्रद्धांजलि  देकर , हेमू के जीवन पर आधारित किरन होतवानी द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज में भाग लिया। 
श्रीमती होतवानी ने बताया कि  इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य आज के बच्चों में देश प्रेम की भावना जाग्रत करना है साथ ही यह क्विज देवनागिरी मे पहली बार ऑनलाइन आयोजित की गई जिसमे बच्चों ने बड़ी लगन से भाग लिया। 

हमारे संवादाता से दूरभाष पर श्रीमती किरन होतवानी ने बताया कि  उनका उद्देश्य केवल अपनी सिंधी भाषा को बचाना है और बच्चों में अपनी संस्कृति ,भाषा और संस्कार की भावना बनी रहे।  

पिछले तीन वर्षो से सर्टिफिकेट कोर्स  क्लास चला रही होतवानी की भविष्य में  साप्ताहिक बाल संस्कार शिविर शुरू करने की योजना है जिसमे बच्चों को सिन्धी कविताएँ,कहानियाँ और सिंधी देवनागरी सिखाई जाएगी।