सेवा कार्य कर श्रद्धांजलि दी हेमूँ कालाणी को

सेवा कार्य कर श्रद्धांजलि दी हेमूँ कालाणी को

ब्यावर:- ब्यावर सिन्धी समाज व नगर की अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा अमर बलिदानी हेमूंँ कालाणी  के 80वे बलिदान दिवस पर विभिन्न सेवा कार्य कर श्रद्धांजलि दी गई |

*दीपदान*


सिन्धी सेन्ट्रल समाज व भारतीय सिंधु सभा, ब्यावर इकाई  द्वारा पूर्व संध्या पर शास्त्री नगर स्थित लहणी बाई हॉल में दीप दान कर श्रद्धांजलि दी गई, कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेम प्रकाश आश्रम के संत श्री शंभूलाल जी ने दीप प्रज्वलित कर किया, इस अवसर संत श्री ने कहा कि देश पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बलिदानियों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये व नेक कार्य हेतु तत्पर रहना चाहिए.इस अवसर पर सिन्धी सेन्ट्रल समाज संरक्षक हरीकिशन तिलोकानी, भा सि सभा  जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण दास गुरनानी,  जिला संगठन मंत्री डा नरेन्द्र आनन्दानी, ,नगर अध्यक्ष हरगुण लालवानी, एडवोकेट परसराम चंदवानी ,आसनदास वासवानी, रमेश सावलानी, लक्ष्मण हरवानी, श्रीमती भारती आनन्दानी, भावना खूबानी, माया हरवानी, भावना लोकवानी, सुरेश देवानी, रमेश गंगवानी,बाबूमल गंगवानी आदि अनेक समाजजन उपस्थित थे. इस अवसर पर रिटायर्ड प्रो.  अर्जुन कृपलानी ने सुमधुर आवाज मे हेमूं कालाणी के जीवन पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी 


      *गौशाला में गौसेवा*


सिन्धी शिक्षा शागिर्द मित्र संस्था द्वारा प्रात: 7.15 बजे गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाकर गौसेवा की गई, सानिया खूबानी, रितु टवरानी, हर्षा उत्तमचंदानी, रेशमा पुरस्वानी व कशिश पुरस्वानी उपस्थित थे.


*गौसेवा व मच्छलियों को दाना*
सिन्धु सेवा समिति द्वारा प्रात: 8.30 बज ेमसूदा रोड स्थित गौशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया,तथा 9बजे मकरेड़ा तालाब पर मच्छलियों  को दाना, ब्रेड, आटे की गोलियां  व चना डाला गया. इस अवसर पर प्रदीप कृपलानी, डा प्रेम नारायण तोलानी, अशोक गुरबानी,राजेन्द्र मंघनानी, नरेन्द्र गोकलानी, दयाल आसवानी, कैलाश सिन्धी चन्द्र केसवानी श्रीधर फुलवानी सहित समिति सदस्य मौजूद थे .

*वृद्धाश्रम में वृद्धो की सेवा*


झूलेलाल युवा सेवा समिति द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनो को भोजन व बिस्किट वितरित कर सेवा की गई इससे पूर्व पुष्पाजंलि कप श्रदांजलि दी गई इस अवसर पर दिलीप खत्री, जग्गू तिलोकानी, रवि आसनानी, सोनू भारवानी, भरत हेमराजानी रमेश आलवानी, कमल वासवानी, दिनेश सावलानी आदि उपस्थित थे. 

*रंग भरो प्रतियोगिता*


भा सि सभा, सिंधी शिक्षा शागिर्द मित्र संस्था द्वारा प्रेम प्रकाश आश्रम में सायं 4बजे 6-10 व 11-15 आयु वर्ग के बच्चो के लिये भा सि सभा राजस्थान द्वारा भेजी गई शीटों पर रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चो ने रंग भरे व जोशीले नारे लिखे इस मौके पर द्रोपदी भोजवानी, रश्मी लालवानी, सानिया खूबानी, हर्षा उत्तमचंदानी, रेशमा पुरस्वानी, महक फतनानी आदि उपस्थित रहे, प्रतियोगिता का शुभारंभ संत श्री शंभूलाल जी ने बलिदानी हेमूं कालाणी की छवि पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर किया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चो को स्कैच कलर व चॉकलेट -बिस्किट का वितरण किया गया.

*रक्दान- महादान*


सिन्धु सेवा समिति व सिन्धु सेवा समिति महिला विंग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बलिदानी हेमूं कालाणी के बलिदान दिवस पर स्थानीय आनन्द मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 21यूनिट रक्दान किया गया तत्पश्चात श्रद्घाजंलि दी गई इस अवसर पर राजेश गिदवानी, नरेन्द्र भोजवानी, शंकर झूरानी भगवान दास तिलोकानी, मनोज मूलचन्दानी, गोपाल मंघानी, श्रीमती भारती आनन्दानी, रितु देवानी, दीक्षा आनन्दानी, डा 
नरेन्द्र आनन्दानी जय गुलाबानी आदि उपस्थित रहे, इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने समाज की एकता बनाए रखने पर जोर दिया 
उक्त सभी दीपदान,वृद्धजन सेवा,गौसेवा,रक्तदान श्रदाजंलि -पुष्पाजंलि कार्यक्रमों का संचालन सिन्धी शिक्षा मित्र कमल सुन्दर चचलानी ने किया