कोटा के रतनानी साहित्य अकादेमी के राष्ट्रीय सिन्धी बाल साहित्य पुरुस्कार ज्यूरी में सदस्य
कोटा 24 जून ।लेखन और फोटोग्राफी में अनेक राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरुस्कारों से सम्मानित कोटा के किशन रतनानी को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत संचालित साहित्य अकादेमी के राष्ट्रीय सिन्धी बाल साहित्य पुरस्कार के लिए बनी तीन सदस्यों की राष्ट्रीय ज्यूरी (निर्णायक मंडल) में शामिल किया गया है।
सिन्धी भाषा के लिए बनी राष्ट्रीय ज्यूरी में कोटा के किशन रतनानी, अहमदाबाद के डॉ जेठो लालवानी और डॉ रोशन गोलानी सदस्य थे।
साहित्य अकादेमी ने आज सिन्धी,राजस्थानी, हिन्दी साहित्य सहित 22 भारतीय भाषाओं के राष्ट्रीय बाल साहित्य पुरस्कारों की घोषणा की है । सिन्धी भाषा के लिए यह पुरस्कार अजमेर के जाने माने साहित्यकार ढोलण राही को और राजस्थानी भाषा के लिए किरण बादल को मिला है । राजस्थानी भाषा की राष्ट्रीय ज्यूरी में दिनेश पांचाल,जय प्रकाश पांड्या और डॉ नमामि शंकर आचार्य शामिल थे।