सिंधी सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं 7 जनवरी 24 को

सिंधी सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं  7 जनवरी 24 को

बीकानेर: -
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद(NCPSL) योजना के अंतर्गत भारतीय सिंधु सभा बीकानेर  द्वारा सिंधी भाषा के तीन माह के सिंधी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स का साधु वासवानी सेंटर व अमल लाल मंदिर रथ खाना में सुरेश केसवानी, दीपा, नीता आदि शिक्षामित्र की सहायता से कोर्स संपन्न हुए। भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारी श्याम अहूजा किशन सदारंगानी, जिला मंत्री विजय एलानी द्वारा अवलोकन किया गया। पर्यवेक्षक टीकम परवानी ने बताया उक्त सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं रविवार  7 जनवरी को आयोजित होगी। उक्त परीक्षा में संयोजक कांता वाधवानी को नियुक्त किया गया है। सभा के पदाधिकारी  दिलीप मनसुखानी हसानंद मंगवानी हंसराज मूलचंदानी मानसिंह मामनानी आदि परीक्षा संबंधित तैयारियां पूर्ण करवाने की जिमेदारी सौपी गई है। 
शिक्षामित्र सुरेश केसवानी मोबाइल 94144 30094। भारतीय सिंधु सभा, बीकानेर इकाई